Offerzila.in

OnePlus Nord 5, Nord CE 5 to Launch Tomorrow in India, Know Specifications


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus के Nord 5 और Nord CE 5 को कल (8 जुलाई) को लॉन्च किया जाएगा। इन मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के साथ ही ही OnePlus Buds 4 वायरलेस ईयरफोन्स को भी लाया जाएगा। कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। 

OnePlus के इस लॉन्च इवेंट की शुरुआत 2:00 PM (भारतीय समय के अनुसार) से होगी। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री कंपनी की वेबसाइट अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए की जाएगी। OnePlus Nord 5 में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑटोफोक्स के साथ है। इसके फ्रंट और रियर कैमरा 60 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।  OnePlus Nord 5 लोकप्रिय गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को नेटिव 90fps पर सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में 7300 mm² VC कूलिंग एरिया और फ्लैगशिप-ग्रेड ग्रैफीन थर्मल होंगे, जो 1,800W/m-K एफिशिएंसी उपलब्ध कराएंगे। 

कंपनी के Nord CE 5 में MediaTek’s Dimensity 8350 Apex चिपसेट दिया गया है। इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 14.7 लाख से अधिक का है। इस स्मार्टफोन की 7,100 mAh की बैटरी 80 W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OnePlus का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी को सिर्फ 10 मिनट की चार्ज कर यूट्यूब पर 6 घंटे से ज्यादा कंटेंट देखा जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। यह स्मार्टफोन बाईपास चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ है, जो गेमिंग के दौरान स्मार्टफोन को बैटरी के बजाय डायरेक्ट चार्जर से पावर लेने की सुविधा देती है। इस वजह से अधिक इस्तेमाल करने पर भी इससे कम हीट निकलती है। 

इन स्मार्टफोन्स के साथ लाए जा रहे  Buds 4 में सिंगल चार्ज में 11 घंटे का प्लेबैक मिल सकता है। चीन में इन ईयरफोन्स की पहले से बिक्री को जा रही है। ये Hi-Res LHDC 5.0 और 3D Audio को सपोर्ट करते हैं। OnePlus Buds में गेमर्स के लिए 47ms का Ultra Low Latency Game Mode है।  इन TWS ईयरफोन्स को दो कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इन ईयरफोन्स के स्टेम पर स्लाइड जेस्चर से वॉल्यूम कंट्रोल करने का विकल्प दिया गया है। इनमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने Steady Connect टेक्नोलॉजी दी है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top