एमेजॉन की सेल में OnePlus 13 का 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 59,999 रुपये (बैंक ऑफर सहित) का होगा। इस स्मार्टफोन पर 66,497 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके लिए EMI का विकल्प 3,394 रुपये से शुरू होगा, जबकि नो-कॉस्ट EMI की शुरुआत 5,833 रुपये से होगी। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को 2,099 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। यह सेल केवल Amazon Prime सब्सक्राइबर्स के लिए है। इसमें स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें SBI Bank और ICICI Bank के कार्ड्स पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है।
भारत में OnePlus की वेबसाइट पर OnePlus 13 के बेस वेरिएंट का प्राइस 69,999 रुपये, 16 GB RAM + 512 GB का 76,999 रुपये और 24 GB RAM + 1 TB वेरिएंट का 89,999 रुपये का है। एमेजॉन की सेल में OnePlus 13R और OnePlus 13s को भी कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा। OnePlus 13R का प्राइस 54,999 रुपये के वास्तविक प्राइस के बजाय 49,999 रुपये और OnePlus 13s का 42,999 रुपये के बजाय 39,999 रुपये से शुरू होगा।
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच क्वाड-HD+ (1,440 x 3,168 पिक्सल्स) डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0 पर चलता है। इसमें Hasselblad ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। OnePlus 13 में 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरा हैं। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus 13 की 6,000 mAh की बैटरी 100 W SuperVOOC चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 150.8 x 71.7 x 8.2 mm और वजन लगभग 185 ग्राम का है।