नोटबुकचेक की रिपोर्ट के मुताबिक, UIefone को वर्तमान में केवल चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इस फोन को करीब 168 डॉलर (लगभग 14,500 रुपये) में इंपोर्ट किया जा सकता है। हालांकि, लेकिन वारंटी को लेकर दिक्कतें आ सकती हैं। वहीं, इसे भारत में इंपोर्ट नहीं किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Armor X32 की तरह ही Armor X16 एक 4G फोन है और इसमें MediaTek का Helio G91 चिपसेट मिलता है। ये प्रोसेसर बजट कैटेगरी के यूजर्स को ध्यान में रखकर चुना गया है। फोन Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, NFC और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
डिस्प्ले सेक्शन में कंपनी ने 6.56-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी है, जो HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की क्वालिटी बेसिक है, लेकिन रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए ठीक मानी जा सकती है। बड़ी बैटरी और रग्ड डिजाइन की वजह से फोन का वजन 395 ग्राम तक पहुंचता है, जो इसे मार्केट के सबसे भारी फोनों में से एक बनाता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Ulefone ने इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और एक 20MP का नाइट विजन कैमरा शामिल किया है। नाइट विजन कैमरा उन यूजर्स के लिए खास हो सकता है जो आउटडोर या एक्सट्रीम कंडीशंस में फोटोग्राफी करना पसंद करते हैं। फ्रंट कैमरा को लेकर कंपनी ने कोई खास डिटेल नहीं दी है।
Ulefone Armor X16 की कीमत क्या है?
Ulefone Armor X16 की इंटरनेशनल कीमत लगभग $168 (करीब 14,500 रुपये) है, हालांकि भारत में इसकी आधिकारिक उपलब्धता नहीं है।
क्या Ulefone Armor X16 भारत में लॉन्च हुआ है?
नहीं, फिलहाल यह मॉडल केवल चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के जरिए इंपोर्ट किया जा सकता है। लेकिन हम ऐसा करने की सलाह नहीं देंगे।
Ulefone Armor X16 की बैटरी कितनी है?
इस फोन में 10,360mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
क्या Armor X16 वाटरप्रूफ है?
हां, इस फोन को IP68 और IP69K रेटिंग मिली है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित बनाती है। साथ ही MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिला है।
Ulefone Armor X16 में कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है?
इसमें MediaTek का Helio G91 प्रोसेसर मिलता है, जो एक 4G चिपसेट है और बजट परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।
क्या इस फोन में नाइट विजन कैमरा है?
हां, Ulefone Armor X16 में 20MP का एक अलग नाइट विजन कैमरा दिया गया है, जो कम रोशनी में बेहतर विजन के लिए काम आता है।
क्या Ulefone Armor X16 में 5G सपोर्ट है?
नहीं, यह फोन केवल 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।